• ओएसडी पंकज नैन और डीसी डॉ. शालीन ने राहगिरी को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे राहगिरी में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

Ambala News | अंबाला। आगामी 14 जुलाई 2024 को रविवार के दिन अम्बाला हर्बल पार्क के साथ लगती सडक पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे। राहिगरी में एक अन्य खास बात यह भी रहेगी कि इस दौरान मुफ्त में पौधे भी बांटे जाएंगे।

राहगिरी के संबंध में सीएमओ हरियाणा के ओएसडी पंकज नैन और अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहगिरी की शुरूआत साईकिल रैली के साथ होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सर्वप्रथम साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पहले मंच से आमजन को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत अलग-अलग एक्टिविटी के प्रतिभागियों से मिलते हुए दूसरे मंच पर पहुंचेंगे। दूसरे मंच से भी मुख्यमंत्री नायब सिंह आमजन से रूबरू होंगे।

पुलिस पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था रखें दुरूस्त

ओएसडी पंकज नैन ने पुलिस को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस विभाग महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती करे ताकि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ-साथ वाहनों की पार्किंग पहले से सुनिश्चित की जाए। नगर निगम कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में डस्टबीन रखवा दे। कार्यक्रम से एक दिन पहले फॉगिंग करवाई जाए। इसके साथ-साथ वीआईपी व सामान्य मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल के आसपास की जाए। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

पब्लिक हैल्थ द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, सीटीएम विश्वजीत सिंह, एसडीएम दर्शन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, सौरव गुप्ता, आरटीए सुशील कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीईओ सुरेश कुमार, बिजली बोर्ड के एक्सईएन मोहित दहिया, पीडब्लूडी एक्सईएन रितेश अग्रवाल, रेडक्रॉस सचिव विजय लक्ष्मी, नेहरू युवा केंद्र से अर्शदीप व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन