Ambala News | अंबाला। सांझ अंबाला ने प्रिंसिपल नंद लाल शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और द पोएट्री जंक्शन  एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया। शाम की शुरूआत शानदार जलपान के साथ हुई और उसके बाद कवियों ने  कविताओं गाई।

अतिथि कवि मंजीत शर्मा मीरा, परविंदर शोक और खुर्शीद हैदर के अलावा मनीषा नारायण, विजय चोपड़ा, तनवीर जाफरी, अंजली सिफर, ओ. पी बनमाली, रविंदर रवि और नाजिम गुरचरण सिंह जोगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने सभी कवियों के प्रदर्शन का आनंद लिया और उनकी सराहना की ।

सभी सदस्यों को उपहार दिए गए, जिनका जन्मदिन सितंबर के महीने में आता है और साथ ही तीन अतिथि कवियों को भी उपहार दिए जाते हैं। उपहार मेडिवेल लेबोरेटरीज के निदेशक अजय सिंह राठौर द्वारा प्रायोजित किए गए थे।  सांझ अंबाला के संरक्षक मेडम एम वी एस सेन ने सभी को गुलाब भेंट किया।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज नारायाणगढ़ में निवेशक शिक्षा कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के जूनियर विंग में हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित