Ambala News | अंबाला । अंबाला जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के गत दिवस हुए चुनाव में कार्य करने के सदस्यों ने सर्वसम्मति से एडवोकेट संदीप सचदेवा जी को फिर से 3 वर्षों के लिए अंबाला जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया। इस चुनाव में जिला खेल अधिकारी रंगा की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए।
जिसमें चुनाव अधिकारी लविश जैन ने सारी कार्रवाइयों को पूर्ण किया। जो उपरोक्त चुनाव को जिला रजिस्टर फॉर्म एंड सोसाइटी द्वारा भी अप्रूव कर दिया गया है जो अब जिला अंबाला बास्केटबॉल एसोसिएशन में संदीप सचदेवा को प्रधान विशाल को उप प्रधान व इंद्रजीत सिंह गोल्डी को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है और इसके साथ-साथ अन्य पदाधिकारी का भी चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
अंबाला जिला में बास्केटबॉल को एक नई बुलंदियों तक लेकर जाएंगे – संदीप सचदेवा
सचदेवा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने फिर से उनमें अपना विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने यकीन दिलवाया कि वह अंबाला जिला में बास्केटबॉल को एक नई बुलंदियों तक लेकर जाएंगे। संदीप सचदेवा ने पिछले कार्यकाल में राजीव गांधी खेल परिसर में एक नया बास्केटबॉल का कोर्ट बनवाया था और अब भी वह आशवसत की सरकार के सहयोग से वहां पर बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिए और अनेक प्रकार की सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 फरवरी को हरियाणा राज्य बास्केटबॉल के चुनाव होंगे। जिसमें अंबाला जिला बास्केटबॉल के दो मत (वोट) है और उन दोनों वोटो के माध्यम से एक मजबूत टीम हरियाणा में भी बनाई जाएगी ताकि अंबाला की टीम और हरियाणा की टीम मिलकर हरियाणा के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए खेलों को बढ़ावा देकर इस खेल को आगे बढ़ाएं।
Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने की भोजन वितरण सेवा