Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने पोलिटैक्निक चौक पर किया पौधरोपण

0
157
Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने पोलिटैक्निक चौक पर किया पौधरोपण
मुख्यवक्ता का बुके देकर स्वागत करते हुए।

Ambala News | अंबाला। लगातार चलाये जा रहें वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सनातन मंच सेवा सभा द्वारा पॉलिटेक्निक चौक से लेकर पंचायत भवन तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. मुख्यातिथि के रूप में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. राजीव सपरा, डॉ.राकेश सहल,डॉ. निधि जैन का सनातन मंच के प्रधान देवेंद्र शर्मा और सचिव महेश दत्त वशिष्ठ ने बुके दे कर स्वागत किया और उनके करकमलों से पौधारोपण किया गया। मंच के सचिव महेश दत्त वशिष्ठ ने बताया की मंच द्वारा 500 वृक्ष लगाने का संकल्प किया गया है।

अम्बाला को हराभरा बनाने में मंच हमेशा से ही प्रयासरत है. डॉ. राजीव सपरा ने बताया की ग्लोबल वार्मिंग के चलते बहुत गर्मी पड रही है। वृक्षारोपण करने से ही वातावरण ठीक होगा। डॉ. निधि जैन ने बताया की पर्यावरण का बैलेंस बनाने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरुरी है। सीएमओं डॉ. राकेश सहल ने सनातन मंच सेवा सभा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा क्लाइमेट चेंज वर्ल्ड का सबसे बड़ा बर्निंग इशू है।

इसलिए वृक्षारोपण की मुहिम चलायी जानी जरुरी है. इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, सुमित बजाज, बंसी लाल कपूर, डॉ. जायसवाल, प्रमोद कुमार,प्रेम अग्रवाल, अरविन्द सिकरी,जुगल किशोर, पूनम शर्मा इत्यादि सदस्य उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024 : बजट से जनता को खुश करने की कोशिशें, लेकिन चुनौतियां बरकरार

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांव बाड़ा में योगा सेशन व कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर परिषद ने किसके आदेशों पर रात को तोड़े थड़े : अतुल महाजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंवाद कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी को लोगो का आशीर्वाद : वरिंदर कपूर

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशे से दूर रहने के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचने को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन मंडलियां लोक धुनों के जरिए जन-जन तक पहुंचा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंडित मोहन लाल बड़ौली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: संजय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविरों के आ रहे सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : नूपुर के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा