Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने शहर में 511 पौधे लगाने का संकल्प किया पूरा

0
96
Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने शहर में 511 पौधे लगाने का संकल्प किया पूरा
पौधारोपण करते हुए।

Ambala News | अंबाला। सनातन मंच सेवा सभा अम्बाला शहर ने 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में आज कालका चौक से बलदेव नगर रेलवे फाटक तक 24 पौधों को लगाकर इसे पूरा कर लिया गया है। जानकारी देते हुए मंच प्रधान दविन्द्र शर्मा ने बताया इन पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया गया है तथा उनकी नियमित सिंचाई की भी व्यवस्था की गई है।

सचिव महेश दत्त वशिष्ठ ने बताया कि इन पौधों के ट्री गार्ड को तिरंगे के रंग में रंगा गया है जिससे ये पौधे न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ाएंगे बल्कि भविष्य में शहर के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देंगे। पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा होने की खुशी में मंच द्वारा उपस्थित लोगों को मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर बंसीलाल कपूर, सुमित बजाज, जुगल किशोर शर्मा, रमेश चन्द फुरकान, अली माली इत्यादि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला नगर योजनाकार दस्ते ने अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में चलाया पीला पंजा