Ambala news: अंबाला। अंबाला कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट के कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के सहयोग से ‘टेक्नो फ्यूजन फेस्ट’ का आयोजन किया गया। यह तकनीकी महोत्सव छात्रों के बीच नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का आगाज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर सिंह, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. गिरधर गोपाल, प्रो अमनदीप कौर, डॉ. आरती एवं एसोसिएशन प्रभारी डॉ मीनाक्षी गुप्ता व् प्रो नेहा की उपस्थिति मे किया गया कार्यर्क्म के दौरान दीपशिखा प्रज्वल्लन के उपरांत श्री करन झा जो की एक टेक्निकल एक्सपर्ट है ने विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत करवाया ेफेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें रील्स फ्रेंजी ,बेस्ट आउट आॅफ इ – वेस्ट, फ्लोरल फ्यूजन ( रंगोली) जैसे इवेंट शामिल थे।
इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को अपनी तकनीकी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उन्हें नवीनतम तकनीकी प्रगतियों और चुनौतियों से परिचित भी कराया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजिंदर सिंह ने उद्घाटन सत्र में छात्रों को संबोधित किया और उन्हें टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में अद्यतन रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने फेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में टीमवर्क, नेतृत्व और समस्या-समाधान के गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं।
जन संपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शको ने भी प्रतियोगिताओं का बहुत आनंद उठाया ेविभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका प्रो अमनदीप कौर, प्रो कवलीन भरेज, डॉ. रेनू शर्मा और डॉ. छवि किरण ने निभाईे रील्स फ्रेंजी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंशिका (बीसीए – क) , द्वितीय पुरस्कार आर्यन (बीसीए – क) व् तृतीया पुरस्कार तनुज (बीएससी आई. टी-ककक ) ने प्राप्त किये बेस्ट आउट आॅफ इ – वेस्ट प्रतियोगिता में में प्रथम पुरस्कार नेहा , द्वितीय पुरस्कार निखिल और मयंक व् तृतीया पुरस्कार अंशिका ने प्राप्त किये एवं कॉन्सोलेशन पुरस्कार जहान्वी को प्रदान किया गयो फ्लोरल फ्यूजन ( रंगोली) प्रतियोगिता में में प्रथम पुरस्कार हरप्रीत, मानसी और पलक, द्वितीय पुरस्कार दीपांशु, मोनिका और प्रियांशी व् तृतीया पुरस्कार तमन्ना, तनु,और गार्गी ने प्राप्त किये एवं कॉन्सोलेशन पुरस्कार साक्षी , कुमुद और यशिका को प्रदान किया गया।
कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। फेस्ट में छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे एसोसिएशन प्रभारी डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने सभी स्टाफ के सदस्यों और एसोसिएशन टीम मेंबर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।