Ambala News : आमजन की समस्याओं को दूर करने के उदेश्य से समाधान शिविर सरकार की एक बहतरीन पहल- डीसी पार्थ गुप्ता

0
90
Ambala News : आमजन की समस्याओं को दूर करने के उदेश्य से समाधान शिविर सरकार की एक बहतरीन पहल- डीसी पार्थ गुप्ता
Ambala News : आमजन की समस्याओं को दूर करने के उदेश्य से समाधान शिविर सरकार की एक बहतरीन पहल- डीसी पार्थ गुप्ता

Ambala News | अम्बाला |डीसी पार्थ गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर मे आमजन कि शिकायतों का मौके पर समाधान करवाने के बावजूद कुछ विभागीय जांॅच आधारित मामले लम्बित रह जाते है उनका समाधान भी तय समय मे करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा ध्यान रहे समाधान शिविर का कोई मामला लम्बे समय तक लम्बित न रहें। शुक्रवार को डीसी अपने कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करने के दौरान निर्देश दे रहे थे।

मॉं और बेटे का एक साथ बना बीपीएल राशन कार्ड

गांव नसीरपुर निवासी नीलम रानी समाधान शिविर मे बीपीएल राशन कार्ड संबंधी दो समस्याओ(अपनी व अपने बेटे पंकज ) सहित डीसी के समक्ष पहुंची थी। उन्होने डीसी को बताया कि उनकी व उनके बेटे पंकज की फेमिली आईडी अलग होने के साथ- साथ फेमिली इन्कम भी बहुत कम है। इसके बावजूद भी हमारा पीला(बीपीएल) राशन कार्ड नही बना। डीसी ने साथ ही कर्मचारी को डाटा चेक करने के आदेश दिए। चेक करने बाद कर्मचारी ने बताया कि मेरा व मेरे बेटे का बीपीएल राशन के लिए नाम आ गया। सरकार की खादय योजना के तहत राशन मिलने लगेगा। एक साथ दोनो समस्या का हल होने पर मां की खुशी का टिकाना न रहा।

पेंशन विभाग को तुरंत डाटा चेक करने के दिए निर्देश

अंबाला शहर, गांव सोंटी निवासी गुरमेल सिंह बताया कि वह हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अविवाहित पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए समाधान शिविर मे पंहुचा था। यहां डीसी साहब के आदेश पर मेरे दस्तावेजो की जांच हुई और साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी द्वारा मेरा डाटा पुश कर दिया। मैं पेंशन की समस्या को लेकर कई दिनो से परेशान था जोकि आज मेरी समस्या का निवारण हो गया।

अंबाला शहर से आएं अमरजीत सिंह की वृद्धावस्था पेंशन को लेकर समस्या थी जिसके लिए वह काफी प्रयत्न कर रहे थे। परन्तु आज समाधान शिविर से उनकी भी समस्या का हल हो गया। शहजाद पुर से आएं अमरीक सिंह का भी वद्धावस्था पेंशन के लिए डाटा पुश करवाया गया। जिससे विभागीय जांच उपरांत उनकी पेंशन लग जाएगी। इसको लेकर वह काफी समय से परेशान था।

दो का बना आयुष्मान कार्ड

मनोहर लाल सचदेवा निवासी सेक्टर-9 व कमलजीत गांव खानपुर ने समाधान शिविर मे डीसी के समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाने की फरियाद लगाई जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होने प्रार्थियो का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये और कुछ ही समय मे आयुष्मान कार्ड बनने की खुशी फरियादी के चेहरो पर दिखने लगी।
चंद क्षणो मे किया समाधान ।

दुर्गा नगर निवासी शम्भुनाथ अपनी धर्मपत्नी की प्रॉपटी आईडी मे नाम व स्थान मे हुई त्रुटि को ठीक करवाने की समस्या को लेकर डीसी के समक्ष प्रस्तुत हुआ। ऐेसे ही गांव नग्गल से सोरब गुप्ता प्रॉपटी टैक्स संबंधी समस्या को लेकर पंहुचा था। उन्होने बताया कि डीसी के आदेश हुए और केवल चंद क्षणो मे ही समस्या का निवारण हो गया। समाधान शिविर से अपनी समस्या को लेकर दफतरो के चक्कर काटने से निजात मिल गई। इसके लिए हरि0 सरकार का धन्यवाद।

बता दें कि जिले मे कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 29 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। और शेष 7 शिकायतों को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियो को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, नगराधीश विश्वजीत सिंह, एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, जिला कष्ट निवारण सदस्य साहब सिंह के साथ अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला छावनी डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जल्द प्रारंभ होगी उड़ान, मुख्य टर्मिनल तैयार : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनावों के लिए नवनियुक्त संयोजक संजीव सोनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया