Ambala News: अंबाला। दीवाली के उपलक्ष्य में अंबाला शहर स्थित एस ए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल की ओर से द्विदिवसीय कार्यक्रम एक छोटी सी मुस्कान, जरूरतमंदों के नाम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्कूल के छात्र व अध्यापक दीपावली का त्योहार साझा करने के लिए गरीब वर्ग के बच्चों के पास पहुंचे।
उन्होंने इन बच्चों को बिस्किट के पैकेट, चिप्स, फ्रूटी व अन्य खाने की वस्तुएं भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। वही बच्चों को पटाखे मुक्त दीपावली के साथ-साथ प्रदूषण रहित दीपावली के प्रति भी जागरूक किया।
अध्यापक और बच्चों ने उनके पास जाकर उनसे बात कर उनका हाल जाना। बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और जीवन के बारे में जाना। जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया ।
इस मुहिम की शुरूआत करने का उद्देश्य बच्चों को यह बताना है कि जब हम किसी के साथ अपनी चीजों को साझा करते हैं तो यह उनकी देखभाल करने के बराबर होता है।
और इससे हम ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं ताकि वे भी अपना त्योहार खुशी से मना सके। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर भूटानी के मार्गदर्शन में हुआ।