ओमेक्स ग्रीन सोसाइटी में आर डब्ल्यू ए के चुनाव हुए सम्पन्न

0
277
RWA elections held in Omaxe Green Society
RWA elections held in Omaxe Green Society

आज समाज डिजिटल, Ambala News: औमैकस ग्रीन सोसायटी में रविवार दिनांक 05/06/2022 को आर डब्ल्यू ए के चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में श्री करतार कट्टोच एण्ड पार्टी को सभी छह के छह टावरों में बहुत बड़ी विजय प्राप्त हुई है। इन चुनावों से औमैकस ग्रीन में रहने वाले सभी निवासियों को विधिवत चुनी हुई अपनी आर डब्ल्यू ए का गठन हो गया है।

म्यूनिसिपैलिटी लालड़ू

RWA elections held in Omaxe Green Society
RWA elections held in Omaxe Green Society

रिटर्निंग अधिकारी श्री जगजीत सिंह, जो म्यूनिसिपैलिटी लालड़ू में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद् पर कार्यरत हैं, ने चुनाव नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि टावर क्रमांक 2 से श्री नवनीत कुमार को 19/34 वोटें, टावर क्रमांक 3 में श्रीमति शुभ सुमन आर्य को 17/24 वोट, टावर क्रमांक 4 में श्री हरविंदर सिंह को 21/37, टावर क्रमांक 7 में श्री परमजीत सिंह लांबा को 34/38 वोट, टावर क्रमांक 8 में श्री करतार कट्टोच को 14/21 वोट और टावर क्रमांक 9 में श्री विनय गोयल को 9/13 वोट मिले हैं।

इतिहासिक जीत पर बांटी मिठाई 

इस सोसायटी में रहने वाले सभी निवासियों ने इस इतिहासिक जीत पर मिठाई बांटी और ढोल बाजे पर खूब डांस आदि में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल