Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अम्बाला ने आज हर्बल पार्क अम्बाला शहर में अपनी पौधारोपण मुहिम की शुरूआत की। इसके अन्तर्गत पार्क में 100 पौधो लगाये गये जिनमें मुख्यत: नीम, पीपल, जामुन व अन्य फलदायी व छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान रोटेरियन दिनेश सेठी जी बताया की रोटरी क्लब का लक्ष्य अम्बाला को हरा भरा बनाना है।
इस मुहिम के अंतर्गत अम्बाला व आसपास के क्षेत्रें में इस वर्ष लगभग 1000 पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धाारित किया है। उन्होंने कहा कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर सचिव गणेश सभरवाल, कल्ब एक्जीक्यूटीव सैक्रटरी संदीप चौपड़ा,, कोषाधयक्ष, सार्जेण्ट आर्म सुनील अग्रवाल व रोटेरियन विक्रम महाजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक
यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें
यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन
यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया
यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन