Ambala News : Rotary Club of Ambala ने 5 व्यक्तियों को प्रतिष्ठित रोटरी वोकेशनल पुरस्कार से किया सम्मानित

0
122
Ambala News : Rotary Club of Ambala ने 5 व्यक्तियों को प्रतिष्ठित रोटरी वोकेशनल पुरस्कार से किया सम्मानित
रोटरी क्लब के पदाधिकारी सम्मानित करते हुए।

Ambala News | Rotary Club of Ambala | अंबाला । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रोटरी वोकेशनल अवार्ड रोटरी क्लब आफ अंबाला ने अपने व्यवसाय या धंधे के माध्यम से लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए पांच व्यक्तियों को प्रतिष्ठित रोटरी वोकेशनल पुरस्कार प्रदान किये। रोटरी वोकेशनल अवार्ड एक बहुत ही प्रतिष्ठित तथा लोकप्रिय अवार्ड है।

यह पुरस्कार सारी दुनिया के रोटरी क्लब अपने-अपने शहर में कुछ चुने हुए उम्दा किस्म के व्यवसायियों एवं कर्मचारियों को देते हैं जो न केवल अपने व्यवसाय या धंधे को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं अपितु लोगों के प्रति, अपने ग्राहकों के प्रति सेवा भाव भी रखते हैं। रोटरी क्लब ऑफ़ अंबाला ने इस साल अंबाला सदर कैंट में से ऐसे ही पांच व्यवसाईयों कर्मचारियों को चुना और उन्हें रोटरी वोकेशनल अवार्ड से नवाजा।

इन्हें किया गया सम्मानित

श्वेता, जितेंद्र गंभीर, मिनी भसीन, अभिषेक चौहान, वीरेंद्र पाराशर इन सभी विजेताओं की उपलब्धियां क्रमश: रोटेरियन सुभाष धीर, नरेश भारद्वाज, कनिका जैन, संजीव गोयल तथा डॉ विनय मल्होत्रा ने गिनाई। इनके अतिरिक्त शालिनी शर्मा प्रिंसिपल तथा नेहा अध्यापिका, बी. डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर रैली तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए।

श्र्सुधीर गुप्ता तथा गिरीश अग्रवाल को उनके द्वारा रोटरी क्लब को दिये जाने वाली वित्तीय तथा नैतिक समर्थन के लिए “आॅनरेरी मेंबरशिप” प्रदान की गई। यह सभी अवार्ड क्लब प्रधान दिनेश सेठी, सचिव गणेश सभरवाल, तथा कार्यकारी सचिव संदीप सिंह चोपड़ा ने अपने कर कमलों से प्रदान किए। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ विनय मल्होत्रा ने वोकेशनल अवार्ड के महत्व तथा इसके साथ जुड़ी जिम्मेदारियां को बताया।

Ambala News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56वां हरियाणा प्रांत अधिवेशन आयोजित