Ambala News : रोटरी क्लब ऑफ अंबाला तथा इनरव्हील क्लब ऑफ अंबाला कैंट के संयुक्त पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया

0
210
Ambala News : रोटरी क्लब ऑफ अंबाला तथा इनरव्हील क्लब ऑफ अंबाला कैंट के संयुक्त पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया
मंचासिन पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब ऑफ अम्बाला तथा इनरव्हील क्लब ऑफ अम्बाला कैंट के संयुक्त पद ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को रूकमणी देवी हॉल में किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलैक्ट रवि प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। रोटरी की पुरानी कार्यकारिणी जिसके प्रधान अनिल वर्मा व सचिव सुरेन्द्र गोयल थे उन्होंने रोटरी की नई कार्यकारिणी में रोटरी प्रेसिंडेंट दिनेश सेठी, सचिव गणेश सभ्रवाल, इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट सीमा बिम्बरा व सेक्रेटरी नेहा बतरा ने पद की शपट ग्रहण की।

इस मौके पर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के समक्ष 2023 के सचिव सुरेन्द्र गोयल जी ने क्लब के कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर बताया गया कि रोटरी क्लब ऑफ अम्बाला डॉ- जयदेव मेमोरियल रोटरी अम्बाला हास्पिटल में ब्लड बैंक लगाने जा रहा है। इस ब्लड बैंक को शुरू करने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। यह सभी प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है और इन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर रोटेरियन प्रधान दिनेश सेठी का जन्मदिन भी मनाया गया।

क्लब सदस्यों ने उन्हें फूलों का हार पहनाकर बधाई दी व जोन के अन्य क्लबों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर दिनेश सेठी जी को प्रधान बनने की बधाई दी गई। रोटेरियन रवि ने अम्बाला के रोटरी और इनरव्हील क्लब को निस्वार्थ सेवा का प्रतीक बताते हुए क्लब के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स, कुमारी रूकमणी देवी मेमोरियल हाल, रोटरी स्कूल फॉर हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अम्बाला हास्पिटल, विवेकानन्द स्कूल इनरव्हील हस्त कला प्रशिक्षण केंद्र तथा सिलाई स्कूल के बारे में बताते हुए क्लब की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में ये प्रोजेक्ट्स सदैव मील के पत्थर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब प्रधाान सीमा बिम्बरा ने इस साल के दौरान चल रहे स्नेह स्पर्श के सर्विक्स कैंसर प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व्यक्त की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में मिशन लाइफ/ स्कूल पोषण दिवस का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : Ambala News : खुद के कामों का हिसाब देने की बजाए कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रही बीजेपी – निर्मल सिंह