Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 की पहली जरनल बॉडी बैठक का किया आयोजन

0
246
Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 की पहली जरनल बॉडी बैठक का किया आयोजन
मुख्यातिथि को पौधा भेंट करते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 का पहली जरनल बाडी बैठकआशीर्वाद  का आयोजन रोटरी कलब में किया गया। सार्जेट आर्म रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने प्रधाान दिनेश सेठी को कॉलर पहनाया तथा राष्ट्रगान जन-गन-मन के लिए सभी सदस्यों को आमन्त्रित किया।

इस वर्ष की प्रथम मिटिंग में बड़ी संख्या में मैंबर्स की उपस्थिति रही। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधानों द्वारा नई टीम को आशीष वचन कहे व नई टीम की। कल्ब के प्रधान रोटेरियन दिनेश सेठी ने सभी मैंम्बर्स को आश्वासन दिया कि वह कल्ब के स्थायी प्रौजेक्ट डॉ- जयदेव मैमोरियल रोटरी अम्बाला अस्पताल, स्नेह स्पर्श, पवित्रधााम व अन्य प्रौजेक्ट जो पूर्व की टीमों ने शुरू किये हैं उनको जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि समाज में सुविधा से वंचित, पर्यावरण चुनौती, निरक्षरता को दूर करना, स्वच्छता के बारे में समाज को जागरूकता व वृक्षारोपण जैसे कार्यों को भी इस वर्ष में करेंगे। सचिव गणेश सभरवाल ने जुलाई माह में जिन सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस थे उनको बधाई दी।

इस अवसर पर अस्सिटेन्ट गवर्नर नरेश भारद्वाज, पूर्व प्रधाान डॉ- ए-डी-गांधाी, डॉ- देशबन्धाु, डॉ- केके जैन, ओ-पी सूटा, कल्ब कोषाधयक्ष सीए ललित गर्ग, कल्ब एक्जीक्यूटीव सैक्रटरी संदीप चौपड़ा, उप प्रधाान सुरिन्द्र गोयल, डायरेकटर्स विनय मल्होत्र इन्द्र देव गुप्ता, गौरव गांधाी, सीए सुभाष गोयल, सीए अजय कटयाल, कनिका जैन, निखील जोशी व अनेक मैम्बर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल