Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने एसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

0
208
Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने एसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
रक्तदाता को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते मुख्यातिथि।

Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अम्बाला ने शनिवार को एस-डी कॉलेज में कॉलेज के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त दान शिविर के आयोजन के लिए पीजीआई चंडीगढ से टीम आई हई थी और यह आयोजन उनकी देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 100 यूनिट ब्लड इकटठा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान दिनेश सेठी ने समाज की भलाई के लिए लिए गए अपने क्लब संकल्प को दोहराया। और कहा कि समाज सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर कल्ब सैक्रटरी गणेश सभरवाल, एक्जीक्यूटीव सैक्रटरी संदीप चौपड़ा व अन्य गणमान्य मैम्बर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में एक सप्ताह पखवाड़े का किया आयोजन