Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अम्बाला इंडस्ट्रियल एरिया ने सिविल हस्पताल की मेडिकल टीम के साथ मिलकर सरकारी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय, बी सी बाजार, अम्बाला छावनी में एक मेडिकल शिविर का आयोजन किया, जिसमें 86 छात्रों/छात्राओं के खून की जांच की गई और अनीमिया से ग्रस्त बच्चों को आवश्यक दवाई देने के साथ स्वास्थ्य वर्धक भोजन के प्रति जागरूक किया गया ।

इस अभियान में सिविल हस्पताल की ओर से डॉक्टर जोगिंदर सिंह और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों के कान, नाक, आंखों और दांतों की भी जांच की । विद्यालय की प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों केअथक प्रयासों के द्वारा किया गया सहयोग बहुत प्रशंसनीय रहा ।

रोटरी क्लब के नव नियुक्त प्रधान दलीप कुमार ने बताया कि क्लब के द्वारा 1 जुलाई, 2024 से 30 जून, 2025 तक नियमित रूप से कई संस्थाओं में इसी तरह के मेडिकल और रक्तदान शिविर आयोजन करने की योजना है, ताकि बच्चों और जरूरतमद लोगों को स्वस्थ जीवन का लाभ पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से प्रधान दलीप कुमार के अतिरिक्त वरिष्ठ रोटेरियन डाक्टर रतन सिंह ढिल्लों, कोषाध्यक्ष चांद चावला, कार्यकारी सचिव एम के जुल्का, निदेशक अनिल सहगल तथा राज कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान