Ambala News : Rotary Club Ambala इंडस्ट्रियल एरिया ने लगाया भंडारा

0
208
Ambala News : Rotary Club Ambala इंडस्ट्रियल एरिया ने लगाया भंडारा
भंडारा वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने रोटेरियन स्वर्गीय के सी चावला की याद में के डी अस्पताल के पास भंडारे का आयोजन किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन चांद चावला थी।

रोटेरियन प्रेसिडेंट दलीप कुमार, सचिव अनिता कपूर, कोषाध्यक्ष चांद चावला, आईपीपी राज कुमार शर्मा, मधु शील अरोड़ा, मधु जुल्का, सुनील दत्त, अनिल सहगल, दीक्षित कपूर इस अवसर पर उपस्थित थे।

रोटरी क्लब निकट भविष्य में इस तरह के भंडारे का आयोजन करने की योजना बना रहा है। प्रधान दलीप कुमार ने बताया है कि क्लब अगले महीने रक्तदान और मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केवाईसी एप से मिलती है उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : चौड़मस्तपुर सब डिवीजन में कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित