Ambala News | अंबाला । रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मां की पाठशाला में छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए हैं। रोटेरियन अध्यक्ष दलीप मेहता, सचिव अनीता कपूर, कोषाध्यक्ष चाँद चावला, प्रोफेसर एसपी शर्मा, मधु जुल्का, रीटा थापर, डोली चोपड़ा, डी पी गुलाटी, शशि गुलाटी, दीक्षित कपूर, साधना जुल्का। रोटेरियन दलीप मेहता और अन्य रोटेरियन ने प्रोफेसर एस पी शर्मा को मोमेंटो भेंट किया।
Ambala News : भगवान की कथा अनंत है – गुरुमिलन शास्त्री जी महाराज