Ambala News| अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया  ने एन मेरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया।  प्रिंसिपल अनिल पोपली, रोटरियन दलीप कुमार, सचिव अनिता कपूर ने एन मेरी पब्लिक स्कूल के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लहराया ।  रोटेरियन्स आईपीपी राज कुमार शर्मा, मधु शील अरोड़ा, ओपी बनमाली, डी पी गुलाटी, मधु जुल्का, अनिल सहगल, दीक्षित कपूर, वरिंदर दुरेजा, शशि गुलाटी, रचना बनमाली, मन्नू त्यागी, प्रियंका त्यागी, सीमा सहगल और अन्य इस मौके पर मौजूद थे।

विद्यालय के छात्रों ने  देशभक्ति गानों की प्रस्तुती किया।  रोटरियन्स शशि गुलाटी, राज कुमार शर्मा, वरिंदर दुरेजा और ओ पी बनमाली ने गाने प्रस्तुत किए और हमारे शहीदों  के बारे में  जानकारी दी  प्रधान दिलीप कुमार और सचिव अनिता कपूर ने छात्रों को संबोधित किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने बीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस