Ambala news: रोटरी क्लब अम्बाला डायमंड ने आयोजित किया एनीमिया चेक कैंप

0
140
Ambala News

Ambala news: अंबाला। रोटरी क्लब अम्बाला डायमंड ने प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर सिविल हॉस्पिटल अम्बाला सिटी के साथ मिलकर कल्पना चावला पॉलिटेक्निक महिला मे सभी बच्चों का मुफ्त एनीमिया चेक कैंप का आयोजित किया।

क्लब के प्रधान रजनीश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएमओ डॉक्टर पूनम चौधरी रही। डॉ पवनीश अग्रवाल और डॉ आदिति, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल डॉ लाभ सिंह भी उपस्थित रहे। ढटड डॉ पूनम चौधरी ने बच्चों को एनीमिया मुक्त रहने के लिए और खान पान को अच्छा रखने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।

क्लब के सचिव राजीव मल्होत्रा ने बताया कि क्लब समय समय पर तरह के कैंपों का आयोजन करता रहता है। क्लब इस महीने मुफ्त मेमोग्राफी टेस्ट कैंप का आयोजन भी करेगा। साथ ही महिलाओ को बिना किसी शुल्क के सेनेटरी नैपकिन भी  वितरित करें जायेगे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉक्टर अश्वनी भारद्वाज और सह चेयरमैन मनोज गोयल रहे।

पॉलिटेक्निक के करीब 1200 बच्चों का एनीमिया चेकअप किया गया। इस अवसर पर बच्चों को चने और गुड़ का वितरण भी किया गया। रोटरी क्लब से रोहित गुप्ता,जातिन्दर जीत सिंह,अजिन्दर पाल,परविंदर भाटिया इत्यादि सदस्य शामिल हुए।