Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

0
21
Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू
जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अंबाला की वर्ष 2024-2025 का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। प्रधान दिनेश सेठी की अध्यक्षता में समाज सेवा के प्रकल्प शुुरू हो चुके है। प्रथम प्रकल्प की शुुरूआत कुष्ठ आश्रम में राशन देकर की। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रोटरी के स्थाई प्रकल्प पवित्रधाम में होस्टल के लिए फ्रिज देकर की। सचिव गणेश सबरवाल ने बताया कि अगामी दिनों में उनकी टीम समाजसेवा के कार्य करती रहेगी।

4 जुलाई को कु. रूकमणी देवी हाल में पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ सदस्यों से आशीर्वाद लेने हेतु बलेसिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रकल्पों में मुख्यत: प्रधान दिनेश सेठी, सचिव गणेश सबरवल आस्टिेंट गवर्नर नरेश भारद्वाज, पूर्व प्रधान विनय मल्होत्रा, कार्यकारी सचिव संदीप चोपड़ा, कोशाध्यक्ष ललित गर्ग, पूर्व प्रधान देशबन्धु तथा सार्जेंट एट आर्म सुनिल अग्रवाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी

SHARE