Ambala News : रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी

0
159
Roadways employees raised slogans regarding their demands
नारेबाजी करते कर्मचारी।

(Ambala News) अंबाला। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर अंबाला डिपो में गेट पर 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता दुर्घटना होने पर चालकों के विरुद्ध लागू किए गए प्रावधानों जिसमे 7 लाख रूपए और 10 साल की सजा के खिलाफ बीरभान बैनीवाल व नरेश कुमार की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया।हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने भी समर्थन किया जिसमे जयबीर घणघस, रविंद्र फौजी  सरबजीत भी शामिल हुए। महावीर पाई ने कहा कि चालक दिन रात जी तोड़ मेहनत करके अपनी जान को जोखिम में डाल कर देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में सहयोग करता है,इसके बाद भी अगर कहीं कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस पर लाखों का जुमार्ना और कैद भुगतना न्याय संगत नहीं है। जयबीर घणघस,रविंद्र फौजी, सरबजीत सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन प्रावधानों को वापिस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार