Ambala news: आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में सैक्टर आफिसर को मतदान के दिन उनकी डयूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी

0
169
ambala news

Ambala news: नारायणगढ़/अंबाला। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सैक्टर आफिसर सहित अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी को पूरी गंभीरता व सजगता से निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर संयम रखें और उन्हें अवगत करवाएं।  आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में सैक्टर आफिसर को चुनाव में मतदान के दिन उनकी डयूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने सफल चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेक्टर आॅफिसर का चुनाव प्रक्रिया में अहम योगदान होता है। इसलिए वे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाएं। चुनाव ड्यूटी महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ सभी संबंधित अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होने सेक्टर आॅफिसर से कहा कि वे मतदान के दिन वोटर टर्न आउट की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफॉर्मा में भेजे। सेक्टर आॅफिसर रिपोर्ट में सही डाटा ही दर्ज करें। अंदाजे से कोई भी डाटा फीड नहीं होना चाहिए। सेक्टर आफिसर मतदान के दिन क्या-क्या काम एक पोलिंग बूथ पर करवाया जाना है, इसकी पूर्ण जानकारी रखे। मतदान के दिए सबसे पहले मॉक पोल करवाया जाए और मॉक पोल के बाद ईवीएम मशीनों को क्लीयर किया जाए।

वीवीपैट से मॉक पोल की स्लिप निकालकर अलग बॉक्स में सील करवाएं। उन्होने कहा कि मतदान के दिन प्रति दो घंटा की रिपोर्ट सेक्टर आॅफिसर पीओ से जानकारी लेकर करेंगे। कंट्रोल रूम में संपर्क रखे और निर्धारित प्रोफॉर्मा में ही अपनी रिपोर्ट भेजे। कही किसी फार्म को लेकर कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिए। सभी कॉलम का मिलान होना चाहिए। इस अवसर पर सेक्टर आॅफिसर को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बूथ पर सभी प्रकार की सुविधाएं भी सेक्टर आॅफिसर जांच लें। पोलिंग समय 6 बजे के बाद कोई मतदाता अगर लाइन में है तो उनकी गिनती की जाए और उसकी तुरंत रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दें। पोलिंग बंद होने की सूचना देने के साथ ही सेक्टर आॅफिसर स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ तैनात रहेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बीडीपीओं जोगेश कुमार, मा. ट्रेनर सुरेश गोयल व लखमीर सिंह तथा स्टेनो नवीन सैनी सहित सेक्टर आफसिर मौजूद रहे।