Ambala News | अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल, अंबाला छावनी 5 से 8 सितंबर, 2024 तक सीबीएसई क्लस्टर XVI बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी कर रहा है। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। अंडर 14 बॉयस में रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल ने सिसल कान्वेंट स्कूल अंबाला को पराजित कर विजय हासिल की । गुरुकुल स्कूल ने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब को पछाड़ कर विजय हासिल की ।

आयशर पब्लिक स्कूल परवाणु ने स्कॉलर स्कूल पोंटा साहिब को पराजित कर विजय हासिल की । शाह सतनाम स्कूल सिरसा ने स्वामी विवेकानंद स्कूल को हराते हुए विजय हासिल की । विजडम वर्ल्ड स्कूल कुरुक्षेत्र ने एमएम इंटरनेशनल सदोपुर को हराते हुए विजय हासिल की ।

एम डी एन ग्लोबल स्कूल कैथल ने ओ पी एस विद्या मंदिर स्कूल अंबाला को हराते हुए विजय हासिल की । संबोटिया तिब्बतियन धलोंजी स्कूल ने द मैक्स अकैडमी को पराजित करते हुए विजय हासिल की । वही अंडर 17 में डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद ने ओ पी एस विद्या मंदिर अंबाला को हराते हुए विजय हासिल की ।

मेजबान स्कूल द एसडी विद्या अंबाला छावनी ने आर ल एस गुरुकुलम नालागढ़ को पराजित करते हुए विजय हासिल की । मुकुंद लाल पब्लिक स्कूल यमुनानगर ने डीपीएस जाखड़ी शिमला को पराजित करते विजय हासिल की। एमएम इंटरनेशनल सदोपुर ने सरस्वती विद्या निकेतन को पराजित करते हुए विजय हासिल की ।

सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सिसल कान्वेंट अंबाला को हराते हुए विजय हासिल की। आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी ने ओ पी एस डलहौजी स्कूल को पराजित करते हुए विजय हासिल की। प्रेरणा सीनियर स्कूल सिरसा ने शाह सतनाम स्कूल सिरसा को पराजित करते हुए विजय हासिल की।

स्कॉलर स्कूल पोंटा साहिब ने सेंट एडवर्ड स्कॉलर शिमला को पराजित करते हुए विजय हासिल की। विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू ने विजयी खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक मुबारक बाद दी।

उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना ही बहुत बड़ी बात होती है। मुख्य विषय पुरस्कार हासिल करना नहीं होता बल्कि सभी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। स्कूल के अध्यक्ष बीके सोनी ने भी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पंजाब, हिमाचल प्रदेश सीमा व जिला स्तरीय 34 नाकों पर पैरामिलिट्री फोर्स सहित पुलिस द्वारा रखी जा रही पैनी नजर : एसपी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित