Ambala News : शिवालिक कॉलोनी में जबरदस्त भू कटाव से रिहायशी मकानों को हुआ खतरा

0
206
Ambala News : शिवालिक कॉलोनी में जबरदस्त भू कटाव से रिहायशी मकानों को हुआ खतरा
पानी के बहाव का दृश्य।

Ambala News | अंबाला। कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र में मौजा डेरा के अंतर्गत शिवालिक कॉलोनी में जबरदस्त भू कटाव से रिहायशी मकानों को खतरा पैदा हो गया है। अभी हाल ही में हुई दो मूसलाधार बारिशों से मारकण्डा नदी की ओर बहुत बड़े भू – भाग का कटाव हुआ है, जिससे इसके साथ लगते रिहायशी इलाके के करीब दो दर्जन घरों पर खतरा मंडराने लगा है। अगर इसी तरह की दो – चार बारिश और हो गई तो लोगों को अपने घर बचाने मुश्किल हो जाएंगे।

लिहाजा, उक्त स्थान शिवालिक कॉलोनी कालाअंब में मारकंडा नदी की ओर रिटेनिंग वाल लगाना निहायत जरूरी हो गया है। बहरहाल, लगातार हो रहे भू कटाव से कॉलोनी की आपातकाल स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में जिला उपायुक्त अंबाला को भी लिखित रूप से भी अवगत कराया है।

जिला उपायुक्त ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, नारायणगढ़ (अंबाला) को मौका देखने और उचित समाधान करने के लिए लिखा। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाया जा सका। स्थानीय लोग डरे सहमे अपने घरों में जागकर रातें बीता रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता के चलते उक्त कॉलोनी के लोगों ने कुछ पैसा एकत्रित करके अपने खर्चे पर थोड़ा बहुत भू कटाव रोकने का भी प्रयास किया लेकिन जो नाकाफी साबित हुआ। परिणामस्वरूप, शिवालिक कॉलोनी भू कटाव की चपेट में है।

कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों में ओम प्रकाश, बसंत लाल, अंजू, स्वाति सैनी, उपमा धीमान, दर्शन सैनी, देवकुमार, रजत शर्मा, जाबिर अली, पंकज, दीपक, राममूर्ति और मेनका देवी ने बताया कि मारकंडा नदी की ओर भू कटाव होने से उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है।

यदि इस भू कटाव को रोकने के लिए समय रहते कोई कारगर उपाय नहीं किया गया तो कोई भी आपदा आ सकती है। उन्होंने बताया कि वो रात को अपने घरों में डर की वजह से सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आपदा प्रबंधन फंड से उक्त स्थान पर भू कटाव को रोकने के लिए जल्द कारगर कदम उठाए ताकि लोग खुद को अपने घरों में सुरक्षित महसूस कर सकें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारी पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे : आरटीए सुशील गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहजादपुर में स्नेचिंग के मामले में दो गिरफ्तार, जेवर बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala News : अवैध हथियार सहित पकड़े आरोपी का 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा : डीसी