Ambala News | अंबाला। डीएवी महाविद्यालय, अंबाला शहर में एचआईवी एड्स विषय पर जागरूकता हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया। रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ गरिमा सुमरान कार्यक्रम की संयोजिका रही। डॉ गरिमा सुमरान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए जानकारी साझा करना है। उन्होंने रेड रिबन क्लब के उद्देश्यों के बारे में बताया और सभी को एड्स जागरूकता शपथ दिलाई।
प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स के बारे में सही जानकारी लेकर जागरूक युवा वर्ग देश को एड्स से बचाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर को बीमारी से पीड़ित लोगों को समर्थन और सहयोग करने के लिए मनाया जाता है।
एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन और उप प्राचार्य डॉ आर एस परमार ने सिविल हास्पिटल से आए आईसीटीसी काउंसलर मनीषा का स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। काउंसलर मनीषा ने एचआईवी एड्स विषय पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने एड्स और एचआईवी में अंतर बताते हुए इसके फैलने के कारण, एंटीरेट्रो वायरल थेरेपी, हेल्पलाइन नंबर 1097 और एड्स की रोकथाम से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारियां साझा की।
इस कार्यक्रम में 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रेड रिबन क्लब सदस्य डॉ प्रियंका चौधरी की कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर ब्लड बैंक से काउंसलर गौरव, प्रोफेसर अनिल, प्रोफेसर मनीष व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने एड्स के प्रति जागरूकता का मानव श्रृंखला बनाया।