(Ambala News) अम्बाला। पंजोखरा साहिब स्थित श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज के रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स ने एम.डी.एस.डी. कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस कैंप में भाग लिया| इस दौरान वॉलिंटियर्स को रक्तदान, आपदा प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में अंबाला जिले के 17 कॉलेज से वॉलिंटियर्स ने भाग लिया |
यूथ रेड क्रॉस काउंसलर प्रो. रमनदीप सिंह ने बताया कि इस शिविर में वॉलिंटियर्स को काफी कुछ सीखने को मिला | इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया | इन प्रतियोगिताओं में सोलो डांस में विद्यालय की बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुलजीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रितिका ने पेंटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया | इस शिविर में कॉलेज के वॉलिंटियर्स ने बेस्ट कोऑर्डिनेटर का अवार्ड भी प्राप्त किया | इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुखदेव सिंह एवं वाईआरसी काउंसलर प्रो. रमनदीप सिंह ने सभी वॉलिंटियर्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स