Ambala News | अंबाला। बुधवार को सिटी बादशाही मस्जिद में रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिकरे सौहदाऐ करबला (मोहर्रम) कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान मेराज आलम ने दी। उन्होंने बताया कि आज मुहर्रम मनाया जा रहा है, यह देश में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाए जाने वाला प्रमुख त्योहारों में से एक है, क्योंकि यह इस्लामी नए साल की शुरूआत का प्रतीक है|

यह इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है, मुहर्रम का 10वां दिन जिसे आशूरा का दिन कहा जाता है, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है और 2024 में, मुहर्रम का 10वां दिन 17 जुलाई यानी आज (बुधवार) है। बादशाही मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए जिकरे इमाम हुसैन की महफिल सजाई गई। जिसमें नात खांनी फातिहा खांनी हुई।

मौलाना अंसार अहमद रजा ने बताया कि जो हक के नाम पर अल्लाह के रास्ते पर शहीद होते हैं कुरान पाक में पारा नं0 4 रूकु नं0 8 पर अल्लाह फरमाते है वो लोग जिन्दा है उन्हें मुर्दा गुमान न करो। इस मौके पर छबील लगाई गई और लंगर भी तकसीम किया गया।मेराज अलाम ने बताया कि पूरी दुनिया के मुसलमान मोहर्रम पर रोजा रखते हैं और मस्जिदों में इबादत करते हैं।

मेराज आलम ने बताया कि जिसने मोहर्रम की 9वां 10वां तारीख का रोजा रखा उसके 1 साल के गुनाह का कफ्फारा हो जाता हैं। मुहर्रम और कर्बला का वाक्य हमारे दिलों को जुल्म, कमजोर के साथ खड़े होने की सिख और ताकत देता है क्योंकि इसमें हमारी तारीख की सबसे बड़ी नजीर दर्ज है।

इस अवसर पर कमेटी के मुख्य पदाधिकारी मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नौशाद, इसरार खान, अमीन, कलीम अशरफ, मोहम्मद नूर आजम, मोहम्मद जुनैद अंसारी, मोहम्मद अबरार अहमद, मोहम्मद हामिद, मोहम्मद मासूम रजा, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला साइक्लिंग ग्रुप ने माडल टाउन पार्क में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डा. शालीन ने समाधान शिविर में सुनी लोगो की समस्याएं, मौके पर किया समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा स्पेशल लोक अदालत का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन पार्टियां लोक गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में दिया एसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की