Ambala News: अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में दिवाली के उपलक्ष्य में रंगोली और थाली सज्जा प्रतियोगिता करवाई गई।
विद्यार्थियों ने रंगोली और थाली सज्जा से भारतीय संस्कृति और कला का परिचय दिया। रंगोली और थाली सजा के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने भीतर छिपी कला का प्रदर्शन किया
प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक और कलात्मक कौशल को बढ़ावा देना है और यह प्रतियोगिताएं छात्र को अपनी कल्पना और रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करते हैं। दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं बल्कि आपसी प्रेम का त्यौहार है।
यह परिवारों को एक साथ लाती है, खुशियां फैलाती है। दिवाली केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के लंबे वनवास से लौटने का एक स्वागत समारोह है।
दिवाली केवल रोशनी, मिठाइयों और आतिशबाजी का उत्सव नहीं है, यह अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है।
यह पुरानी परेशानियों को भूलकर नए और उज्जवल भविष्य का स्वागत करने का समय है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रीना शर्मा और प्रो. एकता शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संयोजन गृह विज्ञान की प्रभारी प्रो. पिंकी बजाज ने किया और प्रो. कीर्ति ने भी इसमें अपना सहयोग दिया।
इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – खुशबू, द्वितीय स्थान झ्र आरजू, तृतीय स्थान – नवजोत रही। थाली सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पल्लवी, द्वितीय स्थान – सिमरत, तृतीय स्थान – गुरजीत, तृतीय स्थान – नवजोत रही।