(Ambala News) अंबाला। डीएवी महाविद्यालय, अंबाला शहर में एचआईवी एड्स और टी बी विषय पर जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ गरिमा सुमरान कार्यक्रम की संयोजिका रही। इसी श्रृंखला में विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स एवं टी बी विषय पर विस्तृत व्याख्यान भी दिया गया जिसमें विद्यार्थियों को एड्स बीमारी होने के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसमें 21 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता ने प्रथम स्थान, बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पारुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर प्रियंका मलिक, डॉ दर्शन लाल, डॉ अतिमुक्त ने रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा और सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रेड रिबन क्लब सदस्य डॉ प्रियंका चौधरी व प्रोफेसर इंदिरा रानी की कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रोफेसर नीरज गोयल, प्रोफेसर अनिल , प्रोफेसर गरिमा जैन, प्रोफेसर नेत्रा, प्रोफेसर नीतिका व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : पहली बार खरखौदा में खिला कमल