Ambala News : विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत पोंलिंग पार्टियों की रैंडमाईजेशन प्रक्रिया आरंभ

0
181
Ambala News : विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत पोंलिंग पार्टियों की रैंडमाईजेशन प्रक्रिया आरंभ
बैठक में चर्चा करते अधिकारी।

Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता व सामान्य आॅब्जर्वर एस गणेश (आईएएस) तथा सामान्य ऑब्जर्वर पवार नरसिंह साम्बाजी (आईएएस) की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत वीरवार को पोंलिंग पार्टियों की रैंडमाईजेशन प्रक्रिया की गई।

इस पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए पोंलिंग पार्टियां (पीओ, एपीओ) की विधानसभा क्षेत्र वाईज जहां पर डयूटी रहेगी उस प्रक्रिया को किया गया तथा चुनाव से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थान से मशीनें व अन्य चुनाव सम्बधी सामग्री ले जाएंगी तथा चुनाव उपरांत इसी स्थान पर इन्हें जमा करवाएंगी।

यहां बता दें कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत 219 बूथों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट चुनाव के दृष्टिगत अलॉट की गई हैं। इसी प्रकार अम्बाला छावनी में 214 बूथों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट अलॉट की गई है। इसी प्रकार अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत 271 बूथों के तहत तथा मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तहत 264 मतदान केन्द्रों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट अलॉट की गई हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसीयूटी रवि मीणा, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, डीआईओ अरविन्द्रजीत सिंह, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मनीष कुमार झा को खर्चा ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र रैली में अंबाला छावनी से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे : अनिल विज