Ambala News : चारों विधानसभाओं की मतगणना के कार्य के लिए कांउटिंग टीम का किया रैंडेमाईजेशन

0
164
Randomization of counting teams was done for the counting of votes of all four assemblies

(Ambala News) अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की 03 नारायणगढ़, 04 अम्बाला छावनी, 05 अम्बाला शहर, 06 मुलाना विधानसभाओं की मतगणना करने वाली कांउटिंग टीम की रैडेमाईजेशन के कार्य को पूरा किया गया हैं। यह रैडेमाईजेशन सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस एस. गणेश, सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस नर सिंह पवार की देखरेख में किया गया।

कार्य को पूरी पारदर्शिता और सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से रैडेमाईजेशन के कार्य को पूरा किया गया

शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में अम्बाला जिले के चारों विधानसभाओं की मतगणना के कार्य को पूरी पारदर्शिता और सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से कांउटिंग टीमों के रैडेमाईजेशन के कार्य को पूरा किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि कांउटिंग टीम में कांउटिंग सहायक, कांउटिंग सुपरवाईजर और माईक्रो ऑब्जर्वर की टीम रहती हैं।

इसके  अलावा पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए भी पहला रैडेमाईजेशन कार्य किया गया हैं। चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने कहा कि चारों विधानसभाओं में 14-14 टेबल मतगणना के लिए लगाएं जाएगें, इनमें एक-एक टेबल अतिरिक्त लगाई जाएगी। इस प्रकार कुल 60 टेबल मतगणना के लिए होंगी। इसके लिए 72 पार्टियां बनाई जाएगी।

इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए दो कांउटिंग एसीस्टेंट, एक कांउटिंग सुपरवाईजर, एक माईक्रो ऑब्जर्वर सहित चार सदस्यों की टीम होगी। इस मतगणना में नारायणगढ़ और अम्बाला छावनी में 6-6 टेबल तथा अम्बाला शहर व मुलाना में 5-5 टेबल लगाई जाएगी। इन पोस्टल बैलेट की गणना के लिए कुल 26 टीमें लगाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : विश्व हिंदू परिषद् जींद के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन