Ambala News | अंबाला। एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोप खाना बाजार में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की येलो हाउस इंचार्ज बरखा, प्रियंका, परमजीत कौर , मानसी, सीमा, नीलम, शिव ज्योति के द्वारा यह आयोजन कराया गया।सभी विद्यार्थियों ने रंगीन धागों, मोतियों और अन्य शिल्प सामग्रियों का उपयोग करके अपनी राखी बनाई ।
सभी छात्रों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधी और भाईचारे और बहन के बंधन का प्रतीक को दशार्या । भारत विकास परिषद के सदस्य बृजेश वर्मा अध्यक्ष ,नरेश मुदगल सचिव ,विशाल बजाज उपाध्यक्ष पर्यावरण एवं प्रकल्प प्रभारी ,एडवोकेट जगदीश कुमार उपाध्यक्ष भी इसमें उपस्थित रहे ।
स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने रक्षाबंधन के हमारे जीवन में महत्व को समझाया कि यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है। सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बँधे होते हैं जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से परे हैं । उन्होंने सभी बच्चो को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 20 भारी वाहनों के चालान
यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने शहर में 511 पौधे लगाने का संकल्प किया पूरा
यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला नगर योजनाकार दस्ते ने अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में चलाया पीला पंजा