• लोगों ने जिला प्रशासन को जमकर कोसा

Ambala News | अंबाला। अंबाला में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण अंबाला की सड़कें और गलियां दरिया बन गई। वहीं लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पानी निकासी का उचित प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को बारिश के कारण मुसीबतों का सामना न करना पड़े।

बता दें कि अंबाला में बुधवार देर रात मूसलाधार बारिश शुरू हुई और सुबह तक बारिश होती रही। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया, तो वहीं दूसरी तरफ ये बरसात लोगों के लिए मुसीबतें भी लेकर आई। बारिश के कारण अंबाला की सड़कें और गलियां दरिया बनी नजर आई। वहीं कुछ घंटों की बरसात ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। घर में पानी घुसने के कारण लोगों का सामान खराब हो गया।

कुम्हार मोहल्ला में जमा बरसात के पानी से गुजरते कार व दोपहिया वाहन चालक।
प्राचीन शिव मंदिर के समीप जमा बरसात के पानी से गुजरती कार।
आर्य चौक पर जमा बरसात के पानी से गुजरते बाईक सवार।

लोगों को खाना भी पानी में खड़े होकर बनाना पड़ा। हालात ये थे कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। लोगों का कहना है की शहर के सभी एरिया के हालात ये है कि कुछ घंटे की बारिश में ही बारिश का पानी घरों में घुस जाता है। महिलाओं का कहना है कि लोग बारिश का आनन्द लेते है और हम टेंशन में रहते है। उन्होंने प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बारिश से शहर हुआ जलमग्न, डीसी पार्थ गुप्ता ने विभिन्न कालोनियों का लिया जायजा