अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कहा कि “सरकार के साथ उनकी (डॉक्टरों) बात चल रही है लेकिन उनकी मांगे क्या है मुझे ज्यादा पता नहीं”। वही, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विज ने तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी के झूठ बोलने की बड़ी पक्की आदत हो गई है और लोगो को “रसगुल्ले” बांटना इनका काम हो गया है।विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
55 साल तक कांग्रेस का राज रहा तब क्यों (एमएसपी लागू) नहीं किया
शम्भू बॉर्डर को खोलने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है, इसके बाद किसान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिले जिस पर राहुल गांधी ने कहा है कि एमएसपी गारंटी किसानों का हक हैं, वे इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे, इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी जी की झूठ बोलने की बड़ी पक्की आदत हो गई है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 55 साल तक उनका अकेले राज रहा तब क्यों (एमएसपी लागू) नहीं किया। विज ने तंज कसते हुए कहा कि इनका (राहुल गांधी) “रसगुल्ले” बांटना काम हो गया है। विज ने कहा कि लोग सब देखते है तब आपकी पार्टी इसके (एमएसपी) हक में क्यों नहीं रही, तब तो बहुत अच्छा टाइम था।
विज का कुमारी शैलजा पर तंज – किसी को ग्लास खाली नजर आता है और किसी को आधा भरा हुआ
वही, कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि “कुर्सी को बचाओ और मित्रो पर लुटाओ” यही है सरकार का नारा, इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “ये तो अपना अपना नजरिया है किसी को ग्लास खाली नजर आता है और किसी को आधा भरा हुआ”।
राजनीति में हर समय टेंस मूमेंट ही नहीं होने चाहिए, थोड़े लाईट मूमेंट भी होने चाहिए
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने एक बहस मे कहा था कि भाजपा के हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है इसलिए भाजपा का नारा नॉन स्टॉप हरियाणा नहीं फुल स्टॉप हरियाणा होना चाहिए जिसका अनिल विज ने मुहतोड़ जवाब दे चुके है लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा भिड़े हैं, जिस पर व्यंग्य करते हुए श्री विज ने कहा कि अच्छी बात है, राजनीति में हर समय टेंस मूमेंट ही नहीं होने चाहिए, थोड़े लाईट मूमेंट भी होने चाहिए और ये अच्छी बात है कि दोनों आपस मे बात कर रहे है।