- सीएम नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
Ambala News | अंबाला। उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि 14 जुलाई को हर्बल पार्क अम्बाला शहर के नजदीक आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रात: 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि यह सामाजिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागेदारी होगी।
अधिक से अधिक लोग शामिल होकर इस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ायेंगे। उन्होंने बताया कि राहगिरी में नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, नशामुक्त जैसे विषयों पर अलग-अलग विभागों द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए स्टॉल लगाई जाएंगी। इसमें पंचायत विभाग, पुलिस विभाग और रेडक्रॉस सोसाइटी अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा अपने स्टॉल लगाए जाएंगे और डॉक्टरों की टीम वहां मौजूद रहेगी।
खेल विभाग द्वारा कबड्डी, योग, गतका, मलखम्ब, वालीबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल जैसे खेल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रसिद्ध म्यूजिशियन द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
यह भी पढ़ें : Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज
यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को