Ambala news: गर्वमेंट पॉलिटेक्निक में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

0
131
ambala news

Ambala news:  अंबाला। शहर के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान मे स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय  ‘ चुनाव मे वोट का महत्व था ‘। प्रतियोगिता मे अलग अलग विभागो से कुल 5 टीमो ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सिविल विभाग के विद्यार्थी तरणदीप,जगबीर, आयुष,आबिद ,हिमांशु व दूसरा स्थान इलेक्ट्रोनिकस की टीम के विद्यार्थियो नवनीत , हर्ष, दीपक व तीसरा स्थान इलैक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियो गुरनाम, शिवकुमार,वैभव ढ़ीगड़ा ने प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्य ड़ा राजीव सपरा ने विजेताओ को बधाई देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वोट के लिए जागरूक करने को लेकर वोट का महत्व समझाया । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की संयोजक सुश्री जशनप्रीत कौर व स्वरूप कौर रही व मंच संचालन  प्रीतपाल कौर द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्थान की स्वीप गतिविधियो की संयोजक विभागाध्यक्ष सर्वदीप कौर, पुनम सैनी  व मोहित सैनी मौजूद थे