Naraingarh News : आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान पहली प्राथमिकता – एसडीएम

0
114
Naraingarh News : आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान पहली प्राथमिकता - एसडीएम
एसडीएम लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम शाश्वत् सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित किये गये समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना गया जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष के त्वरित समाधान के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये।

बड़ागांव की सलामती बेगम, बडी बस्सी के जयकरण तथा गणौली के बलदेव सिंह ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने, वार्ड 9 के सुनील कुमार ने प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित, गांव संगरानी के महबूब ने परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि ठीक करवाने, गांव दनौरा के प्रमोद कुमार ने परिवार पहचान पत्र में आय ठीक करवाने, वार्ड 9 के संतराम ने आधार कार्ड से सम्बंधित, वार्ड 1 के मनमोहन ने प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित, वार्ड 7 की दर्शनी ने सीवरेज के गंदे पानी से सम्बंधित तथा वार्ड 4 के विनोद ने राशन कार्ड से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

समाधान शिविर में 16 समस्याएं आई 11 का मौके पर ही समाधान किया 

समाधान शिविर में 16 समस्याएं आई जिनमें से 11 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारी/कर्मचारी कार्य करें और समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की कौताही एवं लापरवाही न बरतें। बता दें कि सरकार के निदेर्शानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित किये जा रहे है।

इसी कड़ी में नारायणगढ़ में भी उपमण्ड़ल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविर लघु सचिवालय के कांफ्रैस हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambala News : विजय कुमार को श्री रोहित सरदाना स्मृति कृति पुरस्कार से सम्मानित किया