Ambala News : फेडरेशन आफ सीनियर सिटी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रिमासिक बैठक संपन्न

0
140
Ambala breaking news

Ambala News : अंबाला। फेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक विश्वकर्मा धर्मशाला अम्बाला शहर में प्रधान बलदेव राज आनन्द की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने आगामी 17 अक्तूबर को श्रीमान नायब सिंह सैनी जी के मुख्यमंत्री बनने की सम्भावना का गर्मजोशी से स्वागत किया और आशा व्यक्त की वे तथा एसोसिएशन की एक मांग हेल्थ कैशलेस पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद अभी तक लागू नहीं हो पाई। इस व्यवस्था को शीघ्र ही दुरूस्त किया जाए। प्रधान बलदेव राज आनंद ने सभी पेंशनर्स को सूचित किया कि जो भी सदस्य 80 या 80 वर्ष से अधिक आयु का है उन्हें कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रधान बलदेव राज आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री महोदय से आशा की जाती है कि पेंशनरों की काफी समय से निम्न लंबित मांगों पर भी विशेष रूप से विचार किया जाए।

मीटिंग में मांग रखी गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों को आयु वर्ष क्रमश: 65, 70, 75 होने पर मूल वेतन में अन्य राज्यों की तरह क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। पेंशनर्ज को रिटायरमेंट पर उनके मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन केन्द्र सरकार की तर्ज पर दी जाए। एल.टी.सी. एवं मैडीकल की सुविधा पेंशनर्ज के फैमिली पेंशनरों को भी दी जाए। आज की सभा को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री कपूर ने सम्बोधित किया तथा बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रधान बलदेव राज आनंद ने इस मांगों को उनके समक्ष विस्तार पूर्वक रखने समय देने हेतू मांग की। इस सभा में हरियाणा के लगभग 100 पेंशनर्ज मौजूद थे। जिनमें साधु सिंह, सुदर्शन शर्मा, गुलशन कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, गुरमेल सिंह, एससी कुमार, शीशपाल, दिलेर सिंह, एस.गुलाटी, वीना रानी, उषा दूबे, जगजीत कौर, कर्म सिंह, शांति देवी, शकुंतला देवी, कमलेश कुमारी, यशपाल, प्रवीन कुमार, हरपाल सिंह, रिटायर्ड बीडीपीओ प्रताप सिंह, प्रेमलाल, कैलाश बत्रा, मोहन लाल, कुलवन्त सिंह आदि प्रमुख हैं।