Ambala News: पंजाबी अध्यापक और भाषा प्रचार प्रसार समिति अंबाला की मीटिंग का आयोजन

0
185
Punjabi Teacher and Language Promotion Committee Ambala

अंबाला : पंजाबी अध्यापक और भाषा प्रचार प्रसार समिति अंबाला की कार्यकारिणी की ओर से आज एक मीटिंग का आयोजन साहा में जिला प्रधान डॉक्टर दर्शन सिंह दर्शी की अगुवाई में किया गया ।

जिसमें राज्य प्रधान हरजीत सिंह, राज्य सचिव सुनील गोयल व सलाहकार शायर गुरचरन सिंह जोगी ने विशेष तौर पर भाग लिया । मीटिंग में उपस्थित अध्यापक साथियों ने अपनी समस्याओं,मुद्दों और सुझावों को रखा । मीटिंग में विशेष तौर पर निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई ।

Punjabi Teacher and Language Promotion Committee Ambala

टीजीटी पंजाबी से पीजीटी पंजाबी प्रमोशन के लिए सरकारी अधिकारियों से बात करना । स्कूलों में छटी कक्षा से त्रिभाषा फार्मूले को लागू करवाना। सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा की पोस्ट देना और पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति करना। टीजीटी पंजाबी का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करना ।

Punjabi Teacher and Language Promotion Committee Ambala

इस मौके पर राज्य प्रधान ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम एक बड़ा आंदोलन सरकार के विरुद्ध करेंगे और सरकार के द्वारा किए जा रहे पंजाबी भाषा और पंजाबी अध्यापकों के साथ सौतेले व्यवहार को लोगों के सामने लाएंगे । इस मौके पर बहुत से पंजाबी अध्यापक साथियों ने भाग लिया जिनमें डॉक्टर अशोक, डॉक्टर रणधीर, प्रवीण कुमार ,राजेश कुमार ,रामचंद्र, धर्मपाल हरविंदर ,डॉ जसपाल ,इंद्रजीत सिंह , जसमेर , जसवंत सैनी और अन्य बहुत से साथी उपस्थित रहे।