Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

0
169
Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
माथा टेकते हुए।
  • गुरु ही मोह माया में पड़े हुए शिष्य को सदमार्ग की ओर अग्रसर कर सकता है : हरमिलापी महाराज

Ambala News | अंबाला। इस दुनिया में गुरु से नाता सबसे बड़ा माना गया है। यह सद्विचार हरमिलाप मिशन के उपाध्यक्ष संगीता हरमिलापी ने हर मिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री हरमिलाप मिशन के पावन सद्ग्रंथ श्री हरमिलाप गुरुगाथा में वर्णित कष्ट निवारण पाठ एवं ग्वाल भक्त जी वार का सामूहिक रूप से पाठ करवाया गया।

सांयकाल की सभा में श्री हरमिलाप नवयुवक संकीर्तन मंडल द्वारा सदगुरूदेव पर आधारित गाए भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रात:काल श्री हरमिलाप मिशन के परमाध्यक्ष श्री मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज ने श्रीमुनि हरमिलापी जी महाराज की पूजा अर्चना व वंदना की। तत्पश्चात विभिन्न नगरों से आए श्रद्धालुओं ने अपने सद्गुरुदेव भगवान श्रीमदन मोहन हरमिलापी जी महाराज की पूजा अर्चना करते हुए मुनि हरमिलापी जी महाराज की समाधि पर माथा टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज ने गुरू की महिमा बताते हुए कहा कि पारस लोहे को सोना बना सकता है लेकिन अपने जैसा नहीं बना सकता जबकि गुरू शिष्य को अपने से भी उच्चतर बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि गुरु के समान चौदह भुुवनो में कुछ नहीं है। ऋषियों -मुनियों ने सनातन संस्कृति में गुरु को गोबिन्द से भी बड़ा बताया है और इसका कारण यह है कि एकमात्र गुरू ही है जो मोह माया में पड़े हुए शिष्य को सदमार्ग की ओर अग्रसर कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा