Ambala news: पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

0
141
Ambala News

Ambala news:अंबाला। पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर  के नर्सरी विंग में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को मनाई जाती है और इसी दिन देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों को महात्मा गांधी जी के व लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में बताया गया।

गांधी जी को राष्ट्रपिता भी कहा जाता है और उन्होंने भारत की आजादी के लिए बहुत संघर्ष किया।  उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और बापू जी के तीन बंदर जो इस और संकेत करते हैं कि बुरा ना देखो, बुरा ना सुनो और बुरा ना बोलो बच्चों को इस विषय में जानकारी दी गई।  बच्चों ने गांधी जी से संबंधित कविताएं  सुनाई ।

इस अवसर पर नर्सरी कक्षा के बच्चों ने माटी पुकारे तुझे देश पुकारे सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किया ,जिसे सभी ने सराहा ।  यू के जी के बच्चों ने गांधी जी का नाम बड़ा है सॉन्ग पर सुंदर प्रस्तुति दी और एल केजी के बच्चों ने बापू जी के देश प्रेम को सॉन्ग के माध्यम से बताया, जिसे सभी ने उत्साह से देखा और इंजॉय किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर एक सुंदर एक्ट प्रस्तुत किया और यह संदेश दिया कि हमें अपने आसपास  गंदगी नहीं फैलानी चाहिए और सफाई रखनी चाहिए।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बच्चों द्वारा दी गई  प्रस्तुति की सराहना की तथा बच्चों को गांधी जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी।