Ambala News : SD College में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

0
100
Ambala News : SD College में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स व स्टाफ।

Ambala News | SD College | अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला छावनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एबीवीपी के अंबाला विभाग के संगठन मंत्री नवीन देशवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवम् दिशा निदेर्शानुसार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबाला नगर अध्यक्ष व हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ विजय शर्मा और स्वदेशी जागरण मंच जिला अंबाला के विचार विभाग प्रमुख डॉ जोगिंदर रोहिल्ला की देख रेख में आयोजित करवाया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी वर्ग से अंबाला नगर सह मंत्री जयप्रकाश चौहान ने अहम भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ जोगिंदर रोहिला ने किया। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान अग्रवाल और गरिमा सूदन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके किया गया। डॉ विजय शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी युवाओं को बताया कि किस तरह से एक चंचल सी बालिका छबीली अपने वंश की मयार्दा और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अंग्रेजों के सामने तलवार लेकर खड़ी हो गई। मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी ये कहकर देश की लाखों महिलाओं में देश प्रेम की अलख जगा दी।

1857 में झांसी से शुरू हुई ये क्रांति धीरे धीरे पूरे देश में फैल गई और लोग स्वाधीनता के लिए मरने मिटने को तैयार हो गए। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि नवीन देशवाल ने अपने संबोधन में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता को अपने जीवन में चरितार्थ करते हुए काम करती है।

एबीवीपी के विद्यार्थी अपने राष्ट्रीय हितों को आगे रखते हुए विद्यार्थियों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जब-जब भी देश में राष्ट्रीय मुद्दों के लिए युवा शक्ति की जरूरत होती है तो एबीवीपी हमेशा आगे रहती है।

उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई होलकर, दत्तोपंत ठेंगड़ी, स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह और गार्गी के उदाहरण देकर बताया कि देश को स्वतंत्र और समाज को समृद्ध बनाने में इन महापुरुषों का कितना बड़ा योगदान रहा है।

इस अवसर पर डॉ जोगिंदर रोहिला ने भी बताया कि विद्यार्थियों को अपनी हक की आवाज के लिए पीछे नहीं रहना चाहिए और अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने नागरिक कर्तव्यों को निभाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सनातन धर्म अंबाला छावनी की महाविद्यालय इकाई का भी गठन किया गया। इस अवसर पर नई यूनिट के सभी पदाधिकारियों को एबीवीपी के अंबाला विभाग संगठन मंत्री नवीन देशवाल और एबीवीपी नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा के द्वारा एबीवीपी लिखा हुआ अंगवस्त्र पहनाकर दायित्व ग्रहण करवाया गया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र इंद्र को प्रेजिडेंट के पद का दायित्व मिला।

बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की छात्रा नैंसी को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। बीएससी के वंश राणा, सेक्रेटरी और हिमांशु जॉइंट सेक्रेटरी का पद मिला।

एनसीसी डिपार्टमेंट के इंचार्ज का पद बीएससी की तानिया वर्मा फिजिकल साइंस डिपार्टमेंट के पद पर कर्मजीत कौर, इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के इंचार्ज के पद पर शिफाली, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के पद पर मनप्रीत और कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन का पद मुस्कान को मिला। सभी पदाधिकारियों को प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने शुभ कामनाएं दी। जिला स्वावलंबन केन्द्र में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 604141.8 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता