Ambala News : सैनी हाई स्कूल में स्व. डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

0
187
Ambala News : सैनी हाई स्कूल में स्व. डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित
स्व. डॉ. राम सैनी को नमन करते हुए

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर के सैनी हाई स्कूल के प्रांगण में सैनी सभा के मुख्य संरक्षक स्व. डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सैनी सर्कल सभा अंबाला के सदस्यों व स्कूल स्टाफ द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम सैनी सभा के प्रधान सतीश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस मौके पर सभा के पूर्व प्रधान स. ठाकुर सैनी ने कहा कि डॉ. राम सैनी ने सैनी सभा के उत्थान के लिए बहुत सराहनीय कार्य किए हैं। जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. राम सैनी ने वर्ष 1998 में अमेरिका से स्वदेश आकर सैनी सभा का दौरा कर सभा के मौजूदा हालातों का जायजा लिया था, जबकि उस वक्त के दौर में सभा के हालात कुछ खास नहीं थे। जिसको देखते हुए डॉ. राम सैनी ने बतौर सभा के मुख्य संरक्षक रहते हुए सैनी सर्कल सभा के भवन का निर्माण कार्य करवाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं इसके साथ-साथ गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सैनी हाई स्कूल को हर संभव सहयोग कर अपग्रेड करने का काम किया।

स्कूल व सैनी सभा का दौरा करने के लिए वह प्रतिवर्ष अंबाला पहुंचते थे और सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लेते थे, मगर सैनी समाज को उस वक्त बहुत बड़ा झटका लगा, जब कोविड़ के दौरान 7 जुलाई 2020 को उनका अचानक देहांत हुआ, डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस पर सभी सैनी समाज के सदस्यों ने दिल की गहराईयों से उन्हें और उनके द्वारा किए गए समाजहित के कार्यो का याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल अश्वनी गुप्ता, सैनी सभा के प्रधान सतीश सैनी, उपप्रधान सुंदर लाल सैनी, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद सैनी, स्कूल मैनेजर राजकृष्ण सैनी, सदस्य सुदेश कुमार, अनिल कुमार, निर्मल, केहर सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 17 जुलाई से 2 महीने के लिए एसपी कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 होगी लागू – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

यह भी पढ़ें : Up News : यूपी के 20 जिलों में बाढ़ का कहर, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

यह भी पढ़ें : Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़