Ambala News | अंबाला। ज्ञान दान करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत आरटीओ अंबाला सुशील कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेहडी में उपस्थित होकर विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया।
उन्होंने सर्वप्रथम प्रार्थना सभा की कार्रवाई का निरीक्षण किया उसके पश्चात मंच से सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में हमें लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए तभी हम सफल हो सकते हैं उसके उपरांत सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा व कैरियर संबंधित चुनाव समस्याओं के बारे में प्रश्न पूछने के लिए मंच पर बुलाया इस दौरान बच्चों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देते हुए सभी उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति से सीख लेते हुए निस्वार्थ समाज सेवा भी करते रहना चाहिए उन्होंने उपायुक्त महोदय का धन्यवाद किया कि बच्चों के हित में उन्होंने ज्ञान दान करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया तथा उच्च अधिकारियों को बच्चों को प्रेरित करने के लिए अवसर प्रदान किया।
प्रधानाचार्य डॉ मगनलाल शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय का अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से विद्यार्थियों को निश्चित रूप से शिक्षा प्राप्त करने व कैरियर चुनाव में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।