Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के नर्सरी विंग में हमारे सहायक पर विषय पर कार्यक्रम आयोजित

0
74
Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के नर्सरी विंग में हमारे सहायक पर विषय पर कार्यक्रम आयोजित
बच्चों के साथ प्रिंसिपल।

Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में हमारे सहायक (अवर हेल्परस) विषय पर बच्चों ने अपना-अपना प्रदर्शन दिया। इस अवसर पर यू के जी के बच्चे डॉक्टर, नर्स, पुलिस ,ट्रैफिक पुलिस, फौजी, टीचर, एडवोकेट, फायरमैन,एयर होस्टेस और किसान बनकर आए। बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने अपने-अपने विषय को लेकर समाज में उनका क्या-क्या योगदान है यह बहुत अच्छे तरीके से बताया और हमारे जीवन में उनका क्या महत्व है यह भी बताया।

सभी बच्चों ने इस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रम की सराहना की और इस अवसर पर विजेता रहे बच्चों को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार देकर उनका उत्साह व जोश बढ़ाया।  उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी ऐसे ही अपना प्रदर्शन करते रहने का आशीर्वाद दिया और बताया कि समाज में इन सहायकों का बहुत बड़ा योगदान है हमें हमेशा इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस दौरान विजेता आयन ,वैभव, साहबजीत, संचिता , माधव , ध्रुव, माधव अग्रवाल ,रियांश अग्रवाल, कृतिका ,आरव मेंहदीरत्ता, अन्वी ,अबीर सैनी,एदविक खरबंदा, निर्वैर ,परनवी, दनिशा, युवान जंसी,अरलीन, अनमीत ,अगमजोत सिंह ,भूवी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : युवाओ को नशे से दूर रहने बारे किया जा रहा जागरूक