Ambala News | अंबाला। मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला, प्रवीण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत डीएवी गान और ओम पट्ट भेंट द्वारा मुख्य अतिथि के अभिनंदन से हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति पर आधारित एक सशक्त नाटिका रही, जिसने समाज में नशे की बढ़ती समस्या और उससे होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावी ढंग से दशार्या।
नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य नष्ट करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण
इस नाटिका का निर्देशन मधु शर्मा ने किया। उनकी रचना और विद्यार्थियों का प्रदर्शन अतिथि सहित सभी उपस्थित जनों को बेहद पसंद आया और सराहना के पात्र बने। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य नष्ट करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।
युवा पीढ़ी को इस जहर से दूर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में समाज सेवक अरविंद ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका माधुरी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
छात्र-छात्राओं को डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. राधा रमण सूरी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारा विद्यालय इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
विद्यालय की क्रियाकलाप प्रभारी गौरी वंदना ने बताया कि विद्यालय का लीगल लिटरेसी क्लब कई वर्षों से वर्ष में दो-तीन बार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिनमें चाइल्ड एब्यूज, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति, पोक्सो एक्ट, सड़क सुरक्षा अभियान आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाती है।
प्रधानाचार्य डॉक्टर सूरी ने यह विश्वास दिलाया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने दयानंद सदन की इंचार्ज श्रीमती चारु व पूनम शर्मा जी को उनके इस कार्यक्रम की आयोजन में विशेष योगदान के लिए साधुवाद दिया। डॉ सूरी ने सभी कोआॅर्डिनेटर, अध्यापकों व अभिभावकों को इस सफल आयोजन पर बधाई दी।
Ambala News : निगम कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्य जल्द पूरे करने के दिए निर्देश