Ambala News : जश्न-ए-ईद मिलाद उल-नबी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन

0
205
Ambala News : जश्न-ए-ईद मिलाद उल-नबी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन
तवक्कल शाह मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोग शोभायात्रा निकालते हुए।

Ambala News | अंबाला। रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने-ईद मिलाद उल-नबी के उपलक्ष में सिटी पुरानी सब्जी मंडी स्थित दरगाह हजरत साई तवक्कलशाह मस्जिद से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यातिथि मेराज आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शोभायात्रा में अंबाला के सैंकड़ों मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की। मेराज आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगो को जश्ने-ईद मिलाद उल-नबी की शुभकामनाये दी|

शहर के मुख्य बाजारों से निकली शोभा यात्रा

मेराज आलम ने बताया कि शोभायात्रा अंबाला शहर के मुख्य बाजार तन्दुरा बाजार, सरार्फा बाजार, दाल बाजार, पटेल रोड, जगाधरी गेट, पम्मी चौक, कपड़ा मार्किट, अग्रसेन चौक, कचैहरी चौक से होते हुए बादशाही मस्जिद रणजीत नगर पहुंची। जहां भव्य जलसे का कार्यक्रम हुआ।

बादशाही मस्जिद के इमाम मोबस्सिर रजा साहब ने कहा कि आज का दिन हमारे नबी की पैदाईश का दिन है। हमे अकीदत व मोहब्बत के साथ जिक्रे मुस्तफा करना चाहिए। इसके साथ ही शम्मे रिसालत के परवाने चरागा करते है और अपने घरो और मस्जिदों पर कुमकुमे भी लगाते है।

उन्होंने कहा कि खालिके कायनात ने सारी कायनात को सजाया बल्किी आसमान के सितारों को फामुस और कुमकुमे बनाकर जमीन के करीब कर दिया। मेराज आलम ने कहा कि अल्लाह ने नबी-ए-करीम को तमाम आलम-ए- इंसानियत की रहनुमाई के लिए भेजा ओर उलमा ने नबी-ए- करीम के पैगाम पर अमल करने की नसीहत के साथ लोगों से कोरोना संक्रमण के इस दौर में अधिक से अधिक गरीबों की सहायता करने की अपील की।

इसके साथ ही मेराज आलम ने हुजूर के जिदंगी पर अमल करने की अपली की। इस अवसर पर कमेटी के मुख्य पदाधिकारी कलीम अशरफ, मोहम्मद नूर आजम, मोहम्मद जुनैद अंसारी, रहमत भाई, मोहम्मद उवैश, मोहम्मद शान, अरशद अली, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सलीम, सब्बीर खान, बब्लू, फारुख, नौशाद, इसरार भाई, मासुम रजा, वाहिद भाई, इब्राहिम, तफसीर खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में रक्तदान शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम अंबाला ने शुरू किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक शाम शिव के नाम संगीत संध्या ब्रह्माकुमारी सुप्रीम लाइट हाउस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित