Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओ का अविलम्ब हो रहा समाधान

0
165
Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओ का अविलम्ब हो रहा समाधान
लोगों की समस्याएं सुनते नगराधीश विश्वजीत।

Ambala News | अंबाला। नगराधीश विश्वजीत ने कहा कि हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार जिले में जिलास्तर व उपमंण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस मे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाये जा रहे है। जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी जाती है और उनका तत्परता से समाधान किया जाता है। इसी कड़ी मे सोमवार को डीसी कोर्ट मे समाधान शिविर लगाया गया। नगराधीश ने समाधान शिविर मे आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सामधान करवाया।

उन्होने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई समाधान शिविर जैसी अनूठी पहल से आमजन की समस्याओ का निदान अविलम्ब हो रहा है। समाधान शिविर से अनेक समस्याओ का एक जगह ही समाधान होने से आमजन को भी राहत है। बता दे कि जिले के समाधान शिविर मे कुल 30 शिकायते आई जिनमे से 17 शिकायतों का तत्काल निदान कर दिया गया। और शेष 13 शिकायतों को संम्बंधित विभाग को सौंपकर उन्हें मामलो की जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, सीईओ जिला परिषद नवीन अहुजा, डीआरओ योगेश कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, जिला कष्ट निवारण सदस्य साहब सिंह मोहडी व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एडीसी अपराजिता ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जोनल मैनेजर व सीपीएलओ की ली बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : मंडल आयुक्त गीता भारती का अम्बाला से है विशेष लगाव

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ के मार्ग दर्शन में डिस्ट्रीक्ट अट्रॉनी की टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कार्यक्रम आयोजित किया