Ambala News | अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल में अंबाला सहोदय स्कूल परिषद द्वारा अंबाला व इसके आसपास के स्कूलों के प्राचार्यो द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ विकास कोहली, प्रधान अंबाला प्रोग्रेसिव सहोदय स्कूल कौंसिल व प्रिंसिपल पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर, नील इंद्रजीत कौर संधू , निर्देशक प्राचार्या द एस डी विद्या स्कूल व उप प्रधान सहोदय, डॉ रीटा मुंजाल डायरेक्टर प्रिंसिपल तुलसी पब्लिक स्कूल, उपप्रधान व खजांची सहोदय, डॉ रूचिका भूटानी प्राचार्या विजय वल्लभ एसए जैन स्कूल व सामान्य सचिव अंबाला सहोदय, डॉ जयदेव शर्मा प्राचार्य मेजर आर् एन कपूर डीएवी पब्लिक स्कूल व संयुक्त सचिव अंबाला सहोदय, डॉ निशा शर्मा प्राचार्या एमएम इंटरनेशनल स्कूल सदोपुर व कार्यकर्ता सदस्य सहोदय, अंजु सुखीजा, प्राचार्या सिग्नस वर्ल्ड हाई स्कूल व कार्यवाहक सदस्य सहोदय, सुधा माथुर प्राचार्या माइंड ट्री स्कूल पंजोंखड़ा व कार्यवाहक सदस्य सहोदय, राजीव मेहता प्रिंसिपल ब्लू बेल्स स्कूल नारायणगढ़, कार्यवाहक सदस्य सहोदय व जिला प्रधान एचपीएससी प्रशांत मुंजाल डायरेक्टर आॅफ तुलसी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशनस , सदस्य गवर्निंग बॉडी सहोदय व जोनल प्रेसिडेंट एचपीएससी सौरभ कपूर डायरेक्टर आॅफ श्री गीता आनंद पब्लिक स्कूल अंबाला सहोदय के गवर्निंग बॉडी के सदस्य व प्रांतीय प्रेस सेक्रेटरी आॅफ एचपीएससी सहित 50 स्कूलों के सहोदय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य आपस में मिलजुल कर विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए उठा गए कदमों पर चर्चा करना था ।सभी प्राचार्यों ने विद्यार्थियों के भविष्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा उठाए गए कदमों को प्रभावशाली बनाने के लिए विचार विमर्श किया। विदयालय की निर्देशक प्राचार्या नील इंद्रजीत कौर र संधू ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों पर मनमोहक ध्वनियों की धुन पर आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति बहुत ही बेहतरीन ढंग से दी गई। विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा के एकल नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध किया। प्राचार्या नील इंद्रजीत कौर संधू ने बताया कि इस प्रकार की सभाओं से आपस में विचार विमर्श कर शिक्षा को विद्यार्थियों के लिए सहज बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज का युग चुनौतियों का युग है ,बच्चों को वैश्विक स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रकार की सभाएं लाभान्वित होती हैं।
डॉ विकास कोहली व डॉक्टर प्रशांत मुंजाल ने सभी के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए।डॉक्टर रुचिका भूटानी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्राचार्या द्वारा आए हुए अतिथियों को हरे पौधे प्रेम पूर्वक उपहार के रूप में भेंट किए गए। विद्यालय के अध्यक्ष बीके सोनी के मार्गदर्शन में विद्यालय इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा शिक्षा को और प्रभावशाली और गुणवत्ता पूर्वक बनाने का प्रयास करता है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 की पहली जरनल बॉडी बैठक का किया आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन
यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया
यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल