Ambala News : प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल को किया गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित

0
92
Ambala News : प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल को किया गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित
प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। राष्ट्रीय शिक्षा समिति (रजि०) टोहाना के द्वारा एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना बाजार अंबाला कैंट की प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल को हरियाणा गौरव पुरस्कार परीक्षा व शिक्षा के कार्य क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से विभूषित किया गया। यह समिति हर वर्ष हिंदी व्याकरण परीक्षा का आयोजन स्कूलों में करवाती है इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की व्याकरण की समझने की क्षमता को बढ़ाना है और हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है।

समिति के सचिव वीरेंद्र कौशल जी ने बताया कि बिना मुखिया या प्रिंसिपल के किसी शिक्षण संस्थान की कल्पना करना असंभव है, जैसे माता-पिता के बिना परिवार का अस्तित्व नहीं हो सकता। एक स्कूल के प्रिंसिपल की शैक्षणिक संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह न केवल स्कूल की दिशा बल्कि उसकी आत्मा को भी समझते हैं। वे प्रशासनिक कर्तव्यों के साथ-साथ एक अच्छे नेता की भूमिका भी निभाते हैं।

एक अच्छे प्रिंसिपल में कई गुण होते हैं जो उसे उत्कृष्ट बनाते हैं। इसमें समझदारी, ईमानदारी, संवेदनशीलता, सहयोग और प्रेरणा शामिल हैं। वह अपने छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करता है ताकि वे उत्प्रेरक की ओर बढ़ें। प्रिंसिपल को हमेशा स्कूल में निरंतर सीखने के माहौल को प्रोत्साहित करना चाहिए। शिक्षकों को लगातार पढ़ाने और सीखने के नए तरीके आजमाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।

इसके अलावा प्रिंसिपल को आशावादी संस्कृति का निर्माण करना चाहिए, ताकि सीखने का माहौल अधिक स्वागत योग्य और पेशेवर बन सके और यह सभी गुण प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल में है। एचडी सभा के सभी मेंबर ताराचंद सुधीर विंडलास, बृजमोहन गोयल उमाकांत, अश्वनी गोयल एवं अन्य सदस्यों ने प्रिंसिपल को बधाई दी।

इस दौरान  प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल ने सभी का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इस योग्य समझा साथ ही साथ उन्होंने अपने सभी स्टाफ का भी धन्यवाद किया जो हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहता है उन्होंने  एस डी सभा के सभी मेंबर्स का भी धन्यवाद किया और कहा कि जो विश्वास उन्होंने उन पर दिखाया है वह हमेशा उसे विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर अध्यापिका अध्यापिका प्रियंका और जसविंदर को भी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि